Sunday, August 22, 2010

Doesn't your heart beat for
क्या आपका दिल नहीं करता !

क्या आपका दिल नहीं करता कि
बारिश कि बूँदें अनमोल मोती बनकर आपके शरीर से लिपट जाएँ !

क्या आपका दिल नहीं करता कि
बारिश कि बूँदें आपके कोमल शरीर पर इस तरह से छिंटक जाएँ
जैसे गुलाब के फूल पर बारिश की बूँदें !


क्या आपका दिल नहीं करता कि
बारिश कि बूँदें आपकी पत्थर जैसी कड़क रूह के हर कोने तक पहुँच जाये
और रूह की हर प्यास को बुझा दे !


क्या आपका दिल नहीं करता कि
बारिश की बूँदें आपके भीगते हुए अनमोल चेहरे से होते हुए
आपके दिल तक पहुँच जाये
,
जो हर नस (arteries और veins) के द्वारा शरीर के हर हिस्से तक पहुंचा दे

और वो हर उस दर्द के श्रोत को ही ख़त्म कर दे
जो दर्द नस
(veins) से पास होकर दिल तक पहुँचता था
जिससे वो दर्द भविष्य में दिल तक पहुँच ही ना सके!


क्या आपका दिल नही करता कि
बारिश की बूँदें आपके रसभरे होठों को चूम लें
और वो एहसास आपकी आत्मा (soul) की गहराईयों तक उतरकर
आपके हर ख़ुशी के दीप को प्रज्ज्वलित कर दे
और आपको गुनगुनाने और झूमने पर मजबूर कर दे !


क्या आपका दिल नहीं करता कि
बारिश की बूँदों की छिंटश आपकी साँसों से होकर हर उस साँस तक पहुँच जाये
जिसकी तमन्ना आपको साँस लेने पर मजबूर करती है
जिसके एहसास का एहसास आपको द्वारा जीने को मजबूर करता है !

क्या आपका दिल नहीं करता कि
बारिश की बूँदें आपके दिल को इस कदर भिगा दें कि
आपके दिल की बार-बार धड़कने की तमन्ना उस समय तक बनी रहे
जब तक समुद्र की हर बूँद आपको भिगा-भिगाकर आपके जीने की तमन्ना शान्त न कर दे !

क्या आपका दिल नही करता !
क्या आपका दिल नही करता !